KL Rahul scored a century off 62 balls and finished on an unbeaten 132, powering Kings XI Punjab to a strong 206 against Royal Challengers Bangalore in Match 6 of the Indian Premier League 2020. He was dropped twice, KL Rahul led from the front plundering an unbeaten 132 – his second IPL century – making the most of two dropped catches in two overs by none other than Virat Kohli.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का छठा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल के शतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए। अब आरसीबी के सामने जीत के लिए 207 रन का विशाल लक्ष्य है। राहुल ने 69 गेंदों पर 132 रन की पारी खेली जिसमें 14 चौके और 7 छक्के लगाए।
#IPL2020 #RCBvsKXIP #KLRahul